राम मंदिर पर पाकिस्तान की टिपण्णी का विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवाब - Sahet Mahet

राम मंदिर पर पाकिस्तान की टिपण्णी का विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवाब


नई दिल्ली। कल अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के बाद भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी जा चुकी है। ऐसे शुभ अवसर पर भारत का पडोसी देश पाकिस्तान अपने बयानबाजी की आदत से कैसे बाज़ आ जाये। पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत दोहराई है। पाकिस्तान ने इस बार राम मंदिर को लेकर टिप्पणी की। जिसके बाद आज विदेश मंत्रालय ने उसे आईना दिखाते हुए उसकी टिप्पणियों को अफसोसजनक बताया।

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की राम मंदिर निर्माण पर की गई टिप्पणी पर ट्वीट कर कहा, ‘हमने भारत के आंतरिक मामले में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के बयान को देखा है। उसे भारत के मामलों में दखल देने और सांप्रदायिकता को शह देने से बचना चाहिए।’
 
मंत्रालय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की, ‘सीमा-पार आतंकवाद में संलिप्त एक देश का यह रुख आश्चर्यजनक नहीं है। वो अपने ही अल्पसंख्यकों को उनके धार्मिक अधिकारों से वंचित करता है। उसकी इस तरह की टिप्पणियां बेहद अफसोसजनक हैं।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *