मछली व्यवसायी की हूई 10 लाख की क्षति


पटना। जगदीप कुमार । खगड़िया जिला के धुसमुरी बिष्णुपुर में एक मछली व्ययसायी को करीब 10 लाख की क्षति हुई ।

आपको बताते चले कि उक्त व्यक्ति तुलसी साह अपने ही आवास स्थान के ठीक सामने बीते चार वर्ष से मछली पालन कर बिक्री कर अपना जीवन यापन किया करता है। लेकिन बीते कुछ दिनों पूर्व किसी ने उक्त सरोवर में जहरीला पदार्थ डाल दिया जिसके कारण सभी मछली की मौत हो गई। तो वहीं इस बात की जानकारी कानो कान जब फैली तो इसकी पड़ताल में हमारी टीम उक्त स्थल पहुंची।

जब मछली व्यवसायी से जानकारी प्राप्त की तो तुलसी साह ने कहा इस सरोवर में लगभग मेरी कुल लागत 5 लाख की थी। गांव के ही महंथ सुखदेव दास हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक नंद लाल साह से मामूली सी झंझट है जिसके कारण नंद लाल साह ने ही मेरे सरोवर में जहर डाल दिया, जिसके कारण सभी मछली की मौत हो गई।

मछली व्यवसायी का रो रो कर बुरा हाल है। उन्होंने यह बात की जानकारी अपने क्षेत्र के मुफस्सिल थाना में दे दी है, जिसको बीते 12 दिन हो गए। अब तक न ही थाना से किसी प्रकार की जांच टीम आयी न ही कोई अब तक सुध लेने वाला कोई आया। तो वहीं इस सवाल को लेकर तुलसी साह ने जिलाधिकारी से मांग किया है की उक्त बात की जाँच कर मेरी क्षति की भरपाई करवाने की कृपा करे साथ ही दोषी व्यक्ति पर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *