Coronavirus - 2 दिनों से 60 हजार से ज्यादा मामले आये सामने, 24 घंटे में 933 लोगों की मौत - Sahet Mahet

Coronavirus – 2 दिनों से 60 हजार से ज्यादा मामले आये सामने, 24 घंटे में 933 लोगों की मौत


भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रफ़्तार पकड़ रही है. बता दें बीते 24 घंटे में 933 लोगों की मौत और 61,537 नए केस सामने सामने आये है. पिछले दो दिनों से लगातार 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 21 लाख पार पहुंच चुकी है. राज्यों के अनुसार आंकड़े देखने पर महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर नजर आ रही है. महाराष्ट्र में शुरुआत से लेकर अब तक मामलों में गिरावट देखने को नहीं मिली है. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 10,483 नए मामले सामने आए हैं, ऐसा ही कुछ आंध्र प्रदेश का भी है जहां 10,171 नए मामले देखने को मिले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,537 नए संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 933 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 14,27,005 हो गई है. कुल मृतकों की संख्या 42518 पर पहुंच चुकी हैं. वहीं रिकवरी रेट सुधार के साथ 68.32 फीसदी पर पहुंच चुकी है. चार दिनों से लगातार दुनिया में सबसे ज़्यादा नए मामले भारत में रिपोर्ट हो रहे हैं. WHO के आंकड़ों के मुताबिक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक के जारी आंकड़े में भारत में तीन दिन 4, 5,6 और 7 अगस्त को सबसे ज़्यादा नए मामले आए. भारत में 21 दिन में 10 लाख से 20 लाख पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा. 4 दिनों से सबसे ज्यादा नए मामले कोरोना के भारत में आये है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *