भारत में CORONA के मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में 1,968 केस दर्ज | CORONA UPDATE 2022


नयी दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 1,968 नए मामले में दर्ज किए गए है, यह संख्या सोमवार को सामने आए 3,011 से काफी कम है। इसी अवधि में, देश में 15 संक्रमित मरीजों की मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 5,28,716 पर पहुंच गया।

वहीं 3,481 मरीज महामारी से ठीक भी हुए। कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,40,36,152 है। जिसके चलते भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत हो गई है। भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.94 प्रतिशत है और वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 1.29 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 2,09,801 कोरोना टेस्ट किए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *