अयोध्या: अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। वह यहाँ आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जाने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास और भूमि पूजन के कर्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। ऐसे मौके पर वह अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
आपको बता दें की एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे राम जन्मभूमि परिसर रवाना होंगे। मुख्यमंत्री योगी के इस दौरे की अगुवाई प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी व जिला प्रशासन के अधिकारी कर रहें हैं।
लक्ष्मणजी, भरतजी और शत्रुघ्नजी नए आसन पर हुए विराजमान। उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां पूजन-अर्चन किया।