चित्रकूट: किसानों के एक गुट ने राष्ट्रीय राजमार्ग 35 किया जाम


पुलिस का किसानों से झड़प होते हुए

चित्रकूट। संजय साहू: पूरे देश मे किसानों की समस्याओं को लेकर जगह जगह धरना प्रदर्शन और किसानों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराने के लिए और अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने के लिए किसानों का एक बड़ा गुट दिल्ली सरकार की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है।

पुलिस का किसानों से झड़प होते हुए

लेकिन उत्तर प्रदेश के किसानों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। चित्रकूट जिले में भी किसानों के ऊपर हो रहे लाठीचार्ज पानी की बौछार को देख किसानों का एक गुट चित्रकूट में राष्ट्रीय राजमार्ग 35 को 1 घंटे के लिए चक्का जाम कर दिया। इस बीच घण्टो लोग जाम में फंसे रहे। इस बीच नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगते रहे और पुलिस मुक दर्शक बनी मुर्दाबाद के नारों को सुनती रही।

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों से सदर कोतवाली की पुलिस से हाथापाई भी हुई। बाद में सदर एसडीएम रामप्रकाश को ज्ञापन के माध्यम से अपनी बातें सरकार तक पहुंचाई और किसानों के ऊपर बर्बरता पूर्वक सरकार ऐसी भयंकर ठण्ड के बीच पानी की बौछार कर रहे है यह किसानों के ऊपर अभी तक का सबसे बड़ा और दुःखद घटना सरकार की नाकामी को दर्शाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *