चित्रकूट: आकाशीय विजली गिरने से 4 की मौत, एक झुलशा


चित्रकूट। संजय साहू: जिले में आज राजापुर के दुबे पुरवा गांव में अकाशीय बिजली की चपेट में आकर के तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस दौरान7 मवेशियों की भी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर एसडीएम समेत पुलिस बल ने पहुंचकर के सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि घटना राजापुर तहसील क्षेत्र के दुबे के पुरवा गांव की है जहां आज खेत में बकरियां चरा रहे 4 बच्चे अकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिसमें एक किशोरी और दो किशोरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही खेत में चल रही 7 बकरियां भी मौके पर ही खत्म हो गई है। जैसे इस घटना की जानकारी गांव में होती है तो पूरे गांव में हड़कंप मच जाता है और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

साथ ही मौके पर पहुंचे एसडीएम ने परिजनों को ढांढस बंधाया है और शासन द्वारा परिजनों को मिलने वाली राहत राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, और जल्द ही वह राहत राज परिजनों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। वही मानिकपुर के पटेल नगर में भी आकाशीय विजली गिरने छोटू उर्फ बिला पुत्र नत्थू की इलाज के दौरान मौत हो गयी वह जिले में लगातार विजली गिरने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *