पीवी मेगामार्ट शॉपिंग मॉल के मैनेजर व सभी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


चित्रकूट : पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल बांदा के सत्यनारायण के निर्देशानुसार सदर कोतवाली करवी में मेगामार्ट शापिंग मार्ट के मैनेजर कंचन सिंह व सभी स्टाफ के खिलाफ कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली इंस्पेक्टर एके पाठक ने बताया कि धारा 188 व 269 आई.पी.सी. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना के बाद दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। शनिवार को भी खुले पीवी मेगामार्ट में भारी अव्यवस्थायें रहीं। सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए अधिकतर व्यक्ति टहलते नजर आए। पीवी मेगामार्ट के बाहर पार्किग की व्यवस्था न होने से बीच सड़क तक वाहन खड़े रहे। आये दिन ये स्थिति होने से पीवी मेगामार्ट कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाता दिख रहा है।

दूसरे दिन भी मालिक नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण किये हुए था कई बार तो दुर्घटना होते होते बची। शायद उसे प्रशासन का कोई भय नहीं है। नेशनल हाईवे पर उद्घाटन के दिन और दूसरे दिन भी अतिक्रमण जमाये हुये है। एसडीएम नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और यातायात पुलिस अधिकारी भी अतिक्रमण से अनजान बने हुए हैं। शायद किसी घटना का इंतजार है। पीवी मेगामार्ट में आये ग्राहक राकेश कुमार ने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के साथ भारी लूट की जा रही है। ग्राहकों को गुमराह कर ठगा जा रहा है। ठगी के इस कारोबार पर जल्द ताला लगना चाहिए। भरतकूप के राजकिशोर वर्मा ने भी कहा कि महंगे दामों पर महिलाओं-पुरुषों व बच्चों के परिधान बेंचे जा रहे हैं। चित्रकूट के लोगों को लूट का केन्द्र खोलकर ग्राहकों को बड़े पैमाने पर ठगा जा रहा है।

इस सम्बंध में एडीएम जीपी सिंह ने शनिवार को ही कह दिया था कि उन्हें जानकारी मिली है, नोटिस भेजी जा रही है। अगर कोरोना प्रोटोकाल का पालन नही किया गया तो जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के करीब स्थित पवन गेस्ट हाउस में शनिवार को पीवी मेगामार्ट नाम से एक शॉपिंग मॉल खोला गया। शॉपिंग मॉल के मालिकान बिना मास्क के कोरोना महामारी को दावत देते नजर आए और कोरोना नियमो की खुद ही धज्जिया उड़ाते रहे। साथ ही शापिंग काउंटर में स्टॉप भी बिना मास्क के ग्राहकों को सर्विस देते नजर आए हैं। इसके साथ ही गिफ्ट बाउचर के नाम पर भी ठगी करने का आरोप लगाकर ग्राहकों ने भी हंगामा काटा है। ग्राहकों ने आरोप लगाया है कि शॉपिंग के नाम पर 1 हजार तक वाउचर देने का प्रचार किया जा रहा है और खरीददारी करने के बाद फायदा देने से मना कर दिया जा रहा है। दूसरे दिन भी यही ठगी का धंधा जारी रहने की खबर मिली है।

शापिंग माल का उदघाटन करने आये जगतगुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने शनिवार को मालिकान को चित्रकूट के लोगों को काम देने की बात कही थी। इस दौरान मीडिया ने जब उनसे सवाल पूंछा कि जिस तरह से यहां कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है उससे क्या आपको भय नही लग रहा है। इस पर उन्होंने मालिकान पर नियमों के पालन करने की नसीहत देकर गये।

शॉपिंग मॉल में ग्राहकों ने फ्राड करने के भी आरोप लगाए हैं और कहा है कि खरीददारी करने पर गिफ्ट वाउचर देने के लिए कुछ और प्रचार प्रसार किया गया है और खरीददारी करने के बाद गिफ्ट बाउचर के नाम पर कुछ और दिया जा रहा है। इसको लेकर ग्राहकों ने नाराजगी भी जाहिर की। जागरूक ग्राहक राकेश केसरवानी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में इस माल के संचालक/मैनेजर कंचन सिंह ने गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाई हैं, इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

रविवार को कोतवाली पुलिस ने माल संचालक के साथ साथ सभी कर्मचारियों के विरुद्ध कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं PV मेगामार्ट शापिंग माल के उदघाटन सत्र में कोरोना के नियमों को ताक में रखने के मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह ने जांच कर नोटिस जारी की है। साथ ही उन्होंने शापिंग माल में किये गए नियमों के उल्लंघन पर महामारी के फैलने की आशंका जताई है और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। पीवी मेगामार्ट के अंदर उदघाटन के दूसरे दिन भी शोशल डिस्टेंनसिंग का माखौल उड़ाने और मास्क न लगाकर कोरोना महामारी की अनदेखी की गई थी। वैसे पीवी मेगा के मालिकान के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला कोतवाली में पंजीकृत होने पर खुशी जताई है।

रिपोर्ट: संजय साहू


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *