बहराइच: मटेरा थाना में हुई महिला हेल्प डेस्क की स्थापना


बहराइच। राजेश सिंह चौहान: शुक्र वार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार बहराइच जिले के मटेरा थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई स्थापना दिवस के अवसर पर थाना अध्यक्ष चौथी राम यादव सहित तमाम इलाकाई स्पेक्टर वा सिपाही के साथ-साथ जिला क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे अपने संबोधन में थाना प्रभारी ने कहा कि यूपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है. इसे लेकर सीएम योगी के निर्देश पर कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज मटेरा थाना महिला डेस्क का शुभारंभ किया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अनवारूल रहमान खान ने कंप्यूटर की माउस दबाकर के महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया उसके बाद सभा के संबोधन में कहा कि यह महिला डेस्क यूपी के सभी पुलिस थानों में गठित किया गया है। एडीजी उत्तर प्रदेश पुलिस के एक आदेश से खबरदार कोई भी महिला को उसकी शिकायतों के साथ डेक्स पर रख सकते हैं।

स्टाफ की शिकायतों दर्ज करा सकते हैं इसमें एक रजिस्टर बनाया जाएगा जिसमे डेक्स महिलाओं की शिकायत निवारण करने के लिए प्रयास करेगा। आगे विशिष्ट अतिथि मटेरा भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा समाज में जिस तरह से महिलाये असुरक्षित है दिन पर दिन किसी न किसी तरह की घटना महिला देखने को मिलती है। उसको देख कर लगता है की हमारे समाज में महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए उनका हौसला बढ़ाने के लिए की वह किसी से कम नहीं इसके लिए हमें कई तरह के कार्य करने की आवश्यकता है।

आगे बैठक को संबोधित करते हुए डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओ को हर स्तर पर बढ़ावा देने के लिए हमें उन्हें मोटीवेट करना होगा। बैठक को मटेरा सीएससी प्रभारी डॉ श्रीमती शालिनी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा महिला सशक्तिकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित किया जा सकता है कि इससे महिलाएँ शक्तिशाली बनती है।

जिससे वो अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिये उन्हें सक्षम बनाना महिला सशक्तिकरण है। अमरीक सिंह गुलाम जाकिर खान प्रतिनिधि जिला पंचायत आदि कई लोगों ने संबोधित किया ने भी संबोधित किया तथा अन्त में सभी उपस्तिथ लोगो को महिला सुरक्षा की सपथ दिलाई गई इस अवसर पर शकील प्रधान अमवा मौलवी फरमान प्रधान लीला पारा अब्दुल्ला प्रधान हबीब प्रधान इसरार अहमद मुन्ना का अच्छू भाई उबेद अहमद विजय कॉलिंग बबलू सिंह अमरीक सिंह आत्मजीत सिंह अमरजीत सिंह सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा बहू में उपस्थिति रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *