बहराइच। राजेश चौहान: लगातार हो रही संगीन वारदातों से जनपद बहराइच दहल चुका है। कानून के भय से बेखौफ अपराधी बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला थाना कैसरगंज इलाके के अकबरपुर खुर्द का है, जहां पर एक युवक की नृशंस हत्या करने के बाद शिनाख्त मिटाने के इरादे से उसके शव जलाकर राख में तब्दील करने का प्रयास किया गया।
सुनसान इलाके में बाग के अंदर मिले अधजले शव को देखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद जलाने का प्रयास किया गया है। सूचना पाने के बाद मौके पर पहुँची इलाकाई पुलिस ने खानापूर्ति करने के इरादे से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
हालांकि युवक की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि घटना के अनावरण को लेकर टीमें गठित कर दी गई है। गहनता से विवेचना की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।