बहराइच: तस्करी द्वारा अर्जित धनराशि सहित 18 बोरी नेपाली गुटखा, चार मोटर साईकिल के साथ तस्कर गिरफ्तार


बहराइच। राजेश कुमार चौहान: आज दिनांक 21.08.2020 को क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तस्करी के क्रम में गठित टीम द्वारा देखभाल के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कुछ व्यक्ति, जो कि नेपाल से बिना कष्टम शुल्क अदा किये हुए प्रतिवन्धित मेघा श्री को नेपाल से खैरहनिया जंगल की तरफ से भारत में लाने वाले थे कि सूचना पर विश्वास कर हमराहियान जंगल के पास पहुच कर पेडो की आड लेकर आने जाने वाले का इन्तजार करने लगे। कुछ देर बाद 09 व्यक्ति मोटर साइकिल व कार से आते दिखाई दिये पुलिस बल द्वारा एक बारगी घेरकर करीब 09.30 बजे पकड लिया गया तथा जामा तलाशी से मोटर साइकिल एँव कार पर लदे कुल 18 बोरी मेघाश्री प्रतिवन्धित बरामद हुआ।

वाहनो के कागजात दिखाने पर कासिर रहे तथा जामा तलाशी से तस्करी कर अर्जित कुल धनराशि (1,81,950) एक लाख इक्यासी हजार नौ सौ पचास रुपया, चार मोटर साईकिल, एक कार आई -10 व 08 अदद मोबाईल बरामद हुआ। उपरोक्त अपराध के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 335/2020 धारा 418/420/424/188 भादवि0 व 3 महामारी अधिनियम बनाम पप्पू गुप्ता आदि 09 नफर के पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्तगणः-

  1. राम कुमार गिरि पुत्र मोतीगिरि निवासी तिगडी थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।
  2. पप्पू गुप्ता पुत्र शेषराम गुप्ता निवासी पेट्रोल पम्प थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।
  3. राजेश गिरि पुत्र चन्द्र शेखर निवासी तिगडी थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।
  4. अंकुर गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी बाबाकुट्टी बाबागंज थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।
  5. राम निवासी पुत्र गुरुशरन निवासी मोहनापुर मकनपुर थाना रुपडीहा जनपद बहराइच।
  6. अनुप गुप्ता पुत्र राजकुमार निवासी बाबाकुट्टी थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।
  7. अनुज पाठक पुत्र मालती प्रसाद पाठक निवासी नई बस्ती थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।
  8. बब्लू सोनकर पुत्र पटेसर सोनकर निवासी जमुनहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।
  9. तिलकराम पुत्र सोमई निवासी जमुनहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।

बरामदगीः-
1 –18 बोरी प्रतिवन्धित मेघाश्री गुटखा
2 – 04 अदद मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त
3 – 01 अदद आई -10 कार घटना में प्रयुक्त
4 – 08 अदद मोबाईल घटना में प्रयुक्त
5 – 1,81,950 (एक लाख इक्यासी हजार नौ सौ पचास रुपया) नकद नेपाली मुद्रा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *