बहराइच: बरसों से जर्जर पड़ा है पूर्व माध्यमिक विद्यालय, नहीं हुआ कायाकल्प


बहराइच। राजेश सिंह चौहान: जनपद बहराइच के विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत सद्दू गांव में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अपनी जर्जर ता पर आंसू बहा रहा है। आपको बता दें कि जनपद बहराइच में ऐसे जर्जर कई विद्यालय अपने बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षा विभाग में पद आसीन उच्चाधिकारियों को विद्यालय का कायाकल्प कराने के लिए कई बार सूचित कर अवगत कराया जा चुका है परंतु विभाग अपनी आंख पर काला चश्मा लगाए मौन धारण किए हुए हैं।

ऐसा एक विद्यालय विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत बसंतपुर कालिका के मजरा सद्दूगांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का 2009 में निर्माण हुआ था। परंतु कुछ ही वर्षों में विद्यालय की स्थिति बदहाली में बदल गई, जिसमें सड़े गले दरवाजे खिड़कियां सड़क निस प्रयोज्य हो गई है। छतों में पानी का रिसाव, .जमीन की फर्श टूट कर बड़े-बड़े गड्ढे मे तब्दील हो गई है।

जब इस विषय में प्रधानाध्यापक अब्दुल हसीब अंसारी से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया इसकी सूचना कई बार शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है परंतु अब तक किसी का ध्यान इस जर्जर विद्यालय की तरफ नहीं दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *