चार्ज लेते ही थाना प्रभारी ने किया 25000 के इनामियाँ को गिरफ्तार


प्रयागराज। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश/निर्देश से चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं पुलिस अधीक्षक गंगा पार व क्षेत्राधिकारी सोरांव के नेतृत्व में थाना सोरांव के तेज तर्रार निरीक्षक शिशु पाल शर्मा एवं क्राइम ब्रांच टीम द्वारा 21/8 2020 को समय करीब 10:50 a m मुकदमा अपराध संख्या 493/17 धारा 379/411 भारतीय दंड वि0में पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी आशिक अली पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी नरवर थाना कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ़ उम्र 27 वर्ष को भदरी रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त आशिक अली के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर अवैध बरामद किया गया अभियुक्त आशिक अली द्वारा जनपद प्रयागराज जनपद प्रतापगढ़ जनपद अमेठी जनपद बस्ती एवं जनपद जौनपुर में हत्या लूट जैसे गंभीर अपराध को कारित किया है. अभियुक्त आशिक अली उपरोक्त वर्ष 2018 से थाना सोरांव के मुकदमे में लगातार फरार चल रहा था. अभियुक्त आशिक अली उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई.

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण आशिक अली पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी नरवा थाना कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 27 साल. बरामदगी का विवरण अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा बरामद किया गया.

आपराधिक इतिहास

1-211/2018 धारा 302कुंडा थाना प्रतापगढ़
२-724/2016 394 धारा 394 बक्शा थाना जौनपुर
3-275/2016 धारा 307 मुसाफिर खाना थाना अमेठी
4-955/2016 धारा 379 कोतवाली थाना बस्ती
5-986/2016 धारा 307/41/411/413/414/41420/467/471/471 कोतवाली बस्ती
6-987/2016धारा 3/25 कोतवाली बस्ती
7-305/2016 धारा 392 पुरानी बस्ती बस्ती
8- 1576/2016 धारा 2/३गैंगस्टर एक्ट कोतवाली बस्ती
9-493/2017 धारा 393/411सोराँव प्रयागराज
10-742/20 धारा 3/25 act सोराँव प्रयागराज

गिरफ्तार करने वाली टीम, शिशुपाल शर्मा प्रभारी निरीक्षक सोराँव प्रयागराज, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह प्रभारी एस ओ जी गंगापार प्रयागराज, हेड कांस्टेबल इंद्र प्रताप, राजकुमार, संतोष सिंह, धनंजय राय, नवीन राय,आदि मौजूद रहे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *