आगरा: बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम, पति-पत्नी समेत बेटे को उतारा मौत के घाट - Sahet Mahet

आगरा: बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम, पति-पत्नी समेत बेटे को उतारा मौत के घाट


आगरा। ममता भारद्वाज: ताजनगरी आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला किशनलाल में पति पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया था। बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया गया था। 55 साल के रघुवीर 50 साल की मीरा और 22 साल के पुत्र बबलू को बहरमी के साथ मौत के घाट उतारा गया था और उसके बाद शवो को एक साथ रख जलाने का प्रयास किया गया था। ये एक ऐसी वारदात थी, जिसने समूचे प्रदेश में खलबली मचा दी थी।

एडीजी, आईजी, एसएसपी ,एसपी सिटी सहित आला अधिकारी और जांच टीमें मौके पर पहुंची थी। पुलिस की 5 टीमेंं वारदात को अंजाम देने वाले कातिलों की तलाश में जुटी हुई थी। 24 घंटे के अंदर कातिलों और पुलिस का आमना सामना हो गया, थाना एत्माद्दौला 80 फुटा रोड पर मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी, साथ ही एक सिपाही अनूप भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुआ है।

ट्रिपल मर्डर का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कर दिया है। पुलिस की ट्रिपल हत्याकांड के आरोपियों से मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायलों की पहचान सुभाष और वकील के रूप में हुई हैं। दरअसल बदमाश सुभाष के रामवीर पर 3 लाख रुपये उधार थे। रुपये वापस न करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर तीनों की हत्या की थी। बदमाश ने रामवीर उसकी पत्नी मीरा और बेटे बबलू की हत्या करके जला दिया था।  हत्याकांड के खुलासे की कमान एसपी सिटी ने सम्भाली थी।

मुठभेड़ के दौरान जहां दो बदमाश हाथ लगे वहीँ एक पिस्टल, एक तमंचा, एक मोटरसाइकिल और एक बैग भी बरामद हुआ
है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *