वाराणसी: BHU का एक लापता छात्र मिला, दिल्ली में अपने दोस्त के साथ था शिब्लु


वाराणसी। उमेश सिंह: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला छात्र शिब्लु अली मिल गया है। शिब्लु दिल्ली में अपने दोस्त के साथ। फिलहाल पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है। बीएचयू में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाला छात्र शिब्लु अली 27 अगस्त से लापता था। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र शिब्लु अली वापस मिल गया है। बीते 27 अगस्त को छात्र के लापता होने के बाद बनारस से लेकर बिहार तक हड़कंप मचा हुआ था और पुलिस काफी सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालयमहत्वपूर्ण बिंदु-

27 अगस्त से लापता बीएचयू का छात्र शिब्लु अली दिल्ली से मिला बीएचयू के छात्र शिव कुमार त्रिवेदी के बाद शिब्लु के लापता होने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने छात्र शिब्लु अली को सकुशल परिजनों को सौंपा। दिल्ली में दोस्त के साथ शिब्लुबताया जा रहा है कि, छात्र शिब्लु अली दिल्ली में अपने एक दोस्त के साथ था। इस बात की सूचना मिलने के बाद छात्र के परिवार वाले दिल्ली पहुंच गए और वहां से छात्र को अपने साथ वाराणसी लाए। जहां वे छात्र को लेकर लंका थाने पहुंचे जहां से पुलिस ने छात्र को वापस परिजनों को सौंप दिया लंका थाना वाराणसी एक छात्र अब भी लापता है।

बीएचयू का एक छात्र शिव कुमार त्रिवेदी जो लंका थाने से गायब हुआ था, उसे लेकर मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। जिसकी अगली सुनवाई 22 सितंबर को है। इस बीच बीएचयू के दूसरे छात्र के लापता होने की खबर के बाद विश्वविद्यालय सहित पूरे जिले में हड़कंप मच गया। बीएचयू का लापता छात्र शिब्लु अली मिलाबिहार के भभुआ का रहने वाला है शिब्लुबिहार के भभुआ जिले के कैमूर का रहने वाला शिब्लु अली बीएचयू में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। शिब्लु बीते 27 अगस्त को बीएचयू के हेल्थ सेंटर में कुछ पेपर जमा करने की बात कह कर वाराणसी के लिए निकला था। जिसके बाद से वह लापता हो गया. जिसके बाद लंका थाना में दो सितंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस बीच बीएचयू के छात्रों ने ट्विटर के माध्यम से आला अधिकारियों से इस बात की शिकायत की थी. जिसके बाद 8 सितंबर को पुलिस ने उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया।

छात्र शिब्लु अली मिल गया है, वह दिल्ली में अपने एक दोस्त के साथ था। छात्र के घरवाले उसे दिल्ली से ले आए हैं। कल थाने पर ही परिवार वालों को छात्र को सौंप दिया गया। जिसके बाद परिवार वाले उसे अपने साथ ले गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *