जनता को यह सुनिश्चित करना हैं कि राजेंद्र बाबू के सपनों को बेरमो की सत्ता देनी हैं या लूटने वालों के हाथों में: हेमंत सोरेन


झारखंड । शिवम सिंह राणा । बेरमो सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने बुधवार को तेनुघाट स्थित सदर अनुमंडल अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

नामांकन करने के उपरांत जैना मोड़ स्थित जरीडीह मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में मुख्य अतिथि  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित गठबंधन के सभी बड़े नेता उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जंग में बिगुल फूंकने के लिए आये बेरमो की जनता को हृदय से जोहार करता हूं। यह चुनाव हर दिल में रहने वाले दिवगंत नेता के निधन होने के बाद खाली हुई सीट पर नेतृत्व के लिए हो रहा हैं। बेरमो की जनता को यह सुनिश्चित करना हैं कि राजेंद्र बाबू के सपनों को बेरमो की सत्ता देनी हैं, या किसानों, युवाओं, गरीबों व देश को लूटने वाली शक्तियों के हाथों में। गठबंधन के साथियों ने दिवंगत नेता के बड़े पुत्र को प्रत्याशी जरूर बनाया हैं लेकिन यह आवाज बेरमो की धरती से आयी है।


हेमंत ने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं। पूरे लॉकडाउन के दौरान राज्य को सहायता देनी थी उसकी जगह उल्टे अपने पूंजीपति मित्रों को लाभान्वित करने के लिए झारखंड को इन्होंने निशाने पर रखा। 2016 में शिक्षक की बहाली हुई,  होमगार्ड के जवान हो, टेट के अभ्यर्थी हों या पारा शिक्षक। सभी को भाजपा ने धरने पर बैठने के लिए छोड़ दिया।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप चिंता मत करें आपका भाई आपके साथ हैं आप थोड़ा धैर्य और विश्वास रखें,आप ना उम्मीद नहीं होंगे वादा करता हूं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, दिवंगत नेता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी रानी सिंह,  कांग्रेस प्रत्याशी, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, आरेजडी कोटे के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता सहित गठबंधन के कई नेता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *