स्कोर्पियो और ट्रैक्टर के बीच हुई भयानक टक्कर, मौके पे हुई 2 लोगों की मौत


नालन्दा| ऋषिकेश कुमार | देर रात सरमेरा-बिहटा एनएच पर सरमेरा से बिहार शरीफ आ रही स्कोर्पियो अनियत्रित होकर पलट गई। जिससे स्कोर्पियो पर सवार दो लोगो की घटनसाथल पर ही मौत हो गयी। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि संबेदक सुरेश प्रसाद और चालक मुकेश कुमार स्कोर्पियो से सरेमरा से बिहार शरीफ लौट रहे थे । इसी दौरान सरमेरा बिहटा रोड में सामने से आ रही स्कार्पियो सीधे ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे स्कोर्पियो गड्ढे में पलट गयी और सम्बेदक़ सुरेश प्रसाद और सहयोगी मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों भागन विगहा थाना क्षेत्र के पतासँग गांव के समीप एनएच-31 को घण्टो जाम कर दिया। परिजनो ने शव को बीच सड़क पर रखकर जमकर बवाल किया। काफी घंटो के बाद मुआवजे की घोषणा पर जाम को हटाया गया। वहीं दूसरी ओर पिछले 10 जुलाई को एनसीसी कैडेट जवान शत्रुघन कुमार उर्फ अमन ज्ञान पासवान को घर से बुलाकर अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी थी और उसके शव को पंचाने नदी में फेंक दिया था। घटना के 3 महीने बीत जाने के बाद भी हत्यारों का सुराग लगाने में पुलिस पूर्णता विफल रही। हालांकि इस दौरान परिजनों ने एसपी, डीएसपी, डीजीपी तक गुहार लगाने का काम किया लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए परिजनों ने आज भागन बीघा nh-31 को जाम कर बवाल काटा। परिजनों ने प्रशासन से हत्यारों को शिनाख्त कर गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग और परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 20 लाख मुआवजा की मांग की है। इस दौरान जाम हटाने को लेकर दो गुटों में रोड़ेबाजी भी हुई। काफी मशक्कत के बाद दोनों जगह पुलिस ने जाम को हटाया। जाम लगने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *