संभल: जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश व कॉन्स्टेबल घायल - Sahet Mahet

संभल: जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश व कॉन्स्टेबल घायल


संभल। सरफ़राज़ अंसारी: उत्तर प्रदेश पुलिस का बदमाशों के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। बीती रात जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जनपद के टॉप टेन अपराधी को अवैध शस्त्र व बाइक सहित गिरफ्तार किया।

इस विषय में अपर पुलिस अधीक्षक संभल आलोक कुमार जायसवाल ने बताया कि असमोली थानाध्यक्ष रणवीर सिंह अपनी टीम के साथ असमोली-मढन रोड पर गश्त कर रहे थे कि इसी दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने रुकने की जगह पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

आपको बता दें की इस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें एक बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गया। घायल हुआ बदमाश नखासा थाना क्षेत्र का रहना वाला है, जो कि टॉप टेन अपराधियों की सूची में भी शामिल हैं और गोकशी की घटनाओं में शामिल रहता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *