सहरानपुर: सहरानपुर के रामपुर में वायु सेना हेलीकॉप्टर की हुई एमरजेंसी लैंडिग


सहारनपुर। सुशिल कपिल: भारतीय वायु सेना के 88वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टर की रामपुर के जंगल में इमरजेंसी लैंडिंग। वहा पर हेलीकॉप्टर के लैंडिंग होने से ग्रामीणों में खलबली मच गई।  जनपद सहारनपुर के थाना रामपुर क्षेत्र के गांव कल्लरपुर गूर्जर में गुरुवार की सुबह वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर की खेत मे इमरजेंसी  लैंडिंग करवाई गई। इस हेलीकॉप्टर के पायलट और सह पायलट सुरक्षित हैं।

सरसावा एयरफोर्स स्टेशन से हिण्डन के लिए गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। इस वायुयान में एक पायलट के अलावा दो अन्य को पायलट थे। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद वायुयान के इंजन में स्मॉग आ गया। इसका अहसास पायलट को हो गया, हालांकि हेलीकाप्टर आगे भी उड़ान भर सकता था, लेकिन उसमें खतरा बना हुआ था। इसलिये पायलट ने खतरे को भांपकर कोई रिस्क नहीं लिया, तथा पायलट सचिन शर्मा व दो सह पायलट ने सूझबूझ से गांव कल्लरपुर में हैलकोप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। तीनों पायलट सुरक्षित हैं।

खेत में हेलीकॉप्टर के उतरते ही देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हालांकि थाना पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर किसी की भी ग्रामीण को हेलीकॉप्टर के नजदीक जाने नहीं दिया। मौके पर ही थाना रामपुर और ननोता फोर्स एयरफोर्स की टीम भी पहुँची।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *