सहारनपुर: इंस्पेक्टर सदर समेत 70 की रिपोर्ट पॉजिटिव, 86 ने दी महामारी को मात


सहारनपुर। सुशिल कपिल: कोरोना के संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो लेकिन पिछले एक सप्ताह से रोज 50 से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। आज भी एक इंस्पेक्टर के परिवार समेत 70 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि कोरोना के चलते एक मौत हो गई। प्रभारी थाना निरीक्षक पंकज पंत की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण ने शहर समेत देहात क्षेत्रों में भी बड़ी दस्तक दी है। शुक्रवार को जिला भर से 70 केस सामने आए जबकि 86 लोग महामारी को मात देने में कामयाब रहे, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

ताज़ा अपडेट के मुताबिक जिले में वर्तमान में में कोरोना से संक्रमित कुल संख्या 6689 तक पहुंच गई है जबकि 5478 लोग महामारी को मात देने में कामयाब रहे वहीं 97 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। जिले में इस वक़्त 1114 एक्टिव केस हैं और 330 हॉटस्पॉट केंद्र हैं।

कहां से कितने मरीज:

सहारनपुर नगर से 34 रामपुर और गंगोह से 8-8, सढौली कदीम से 6, देवबंद से 4, नकुड से 3 नागल से 2, मुजफ्फराबाद, बलिया खेड़ी, पुवारका से 1-1 जबकि अन्य स्थानों से 2 लोगों रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।

किन क्षेत्रों से कितने मरीज़:

थाना सदर बाजार से 3, मेडिकल कॉलेज, चंद्रनगर, पेपर मिल रोड, दमनपुर, दयाल कॉलोनी हकीकत नगर से 2-2 जबकि मिशन कंपाउंड, नवीन नगर, नानक पुरम, साउथ सिटी, नुमाइश कैंप, जेवी जैन कॉलेज, जनक नगर, पैरामाउंट, मंदाकिनी बिहार, जिला अस्पताल, सरदार नगर, जिला जेल, पंत बिहार, शंकर नगर, माधव नगर, जीआरपी इंस्पेक्टर, शुगर मिल, लेबर कॉलोनी, शुगर मिल, गिल कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी आदि क्षेत्रों से एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।

गंगोह के मोहल्ला कायस्थान से 3 जेहरा से 2, जुकेरी, टाकन और धालावाली से 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रामपुर के घाटेडा से 2, कायस्थान से 3 और चकवाली, चोरा खुर्द, खुदाना से 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सढौली कदीम के पाली, तातोल, दयालपुर, शाकुंभरी धाम बेहट, सलेमपुर बेहद और कलसिया से 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव है।

देवबंद के भायला रोड से दो शादीलाल और कायस्थान से एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है। नकुड के गोकलपुर, सिरसाला और नथोड़ी से एक एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। नागल के गागनौली और उमाही से एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। मुजफ्फराबाद के कुंरडीखेड़ा, बलिया खेड़ी के फिराहेड़ी पूवारका के चोरादेव और मेन रोड हल्द्वानी और पंडोली खेड़ा से एक एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *