दलितों के बढ़ते आत्मविश्वास और उनके विकास से घबराया विपक्ष: डॉ निर्मल


बलरामपुर। हंसराज शर्मा: उत्तर प्रदेश में दलितों के बढ़ते आत्मविश्वास और विकास से विपक्षी पार्टियां सदमे में है और फसाद करा कर दलितों के वोट बैंक में सेंध मारी करना चाहती हैं , किंतु उनके मंसूबों पर पानी फिर चुका है और वह बेनकाब हो चुके हैं। यह बातें आज यूपी टी होटल बलरामपुर में प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्षों डॉ.लालजी प्रसाद निर्मल ने कहीं डॉ निर्मल आज मझौली ग्राम के बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

डॉ.निर्मल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने के लिए उनसे जुड़े पंच तीर्थों का विकास कराया। माननीय मुख्यमंत्री योगी नाथ आदित्यनाथ जी ने डॉक्टर अंबेडकर की फोटो सभी सरकारी कार्यालयों में लगाने के लिए आदेश दिए हैं। आजादी के बाद पहली बार दलितों के लिए आर्थिक एजेंडा जारी किया, जिसमें स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत आज अनुसूचित जाति के युवा उद्यमी बन रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर दलितों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

आज अनसूचित जातियों के पास पक्के आवास हैं उनके घरों में शौचालय हैं, उनके आवासों में बिजली की रोशनी हैं, गैस सिलेंडर है और यह आजादी के बाद पहली बार घटित हो रहा है। दलितों का यह विकास कांग्रेस, सपा, बसपा को रास नहीं आ रहा है और प्रदेश में हाथरस के बहाने रात की साजिश में लगे हुए थे किंतु उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। डॉ.निर्मल ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी देश के प्रथम प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने कुंभ मेला प्रयागराज में सफाई कर्मियों का पैर धोकर उन्हें सम्मान दिया। दलितों के भाजपा प्रेम से प्रतिपक्ष घबरा गया है और नफरत फैलाकर अपनी सियासत चमकाना चाहता है।

डॉ.निर्मल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न पर गंभीर कार्रवाई की जा रही है। जनपद बलरामपुर आजमगढ़ तथा बदायूं में दलितों के साथ आगजनी, हत्या, बलात्कार के मामले में सभी आरोपी जेल भेजे गए हैं और इन सब के खिलाफ रासुका लगाई गई है, फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से इन्हें शीघ्र सजा मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *