Indian Air Force Recruitment 2020: फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) आदि ब्रांचेज़ में उम्‍मीदवारों की भर्ती शुरु, देखें एग्‍जाम की स्‍कीम


Indian Air Force Recruitment 2020

Indian Air Force Recruitment 2020: भारतीय वायुसेना का हिस्‍सा बनने के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (CAT 2021) के लिए एप्लिकेशन का लिंक अब एक्टिव हो गया है। आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से शुरू हो गई है तथा ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 30 दिसंबर 2020 है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा indianairforce.nic.in पर विजिट कर डायरेक्‍ट लिंक की मदद से अप्‍लाई कर सकते हैं। कॉमन एडमिशन टेस्‍ट के माध्‍यम से कुल 238 वैकेंसी भरी जानी हैं जिसके लिए चयनित उम्‍मीदवारों को 56,100/-रुपए से 1,10,700/- रुपए के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा।

फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) तथा ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) ब्रांचेज़ में उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। NCC स्‍पेशल एंट्री के लिए पदों की संख्‍या निर्धारित नहीं है। बता दें कि सभी ब्रांचेज़ के लिए अप्‍लाई करने की तय योग्‍यताएं अलग अलग हैं। निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता और आयुसीमा पदानुसार अलग अलग हैं जिसकी विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

AFCAT के तहत आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 250/- रुपए आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा जबकि NCC स्‍पेशल एंट्री के तहत आवेदन करने के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। उम्‍मीदवार आवेदन शुल्‍क का भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्‍यम से कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जारी रहेगी तथा उम्‍मीदवारों को चयन तीन फेज़ की एग्‍जाम स्‍कीम के तहत होगा।

AFCAT 2020 Exam Scheme
Phase – I में उम्‍मीदवारों का इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्‍ट होगा 
Phase – II में एयर फोर्स सेलेक्‍शन बोर्ड द्वारा इंटरव्‍यू लिया जाएगा
Phase – III में उम्‍मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट से गुजरना होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *