हरिद्वार: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के साथ साथ हरिद्वार में फिर लागू होगी साप्ताहिक बंदी - Sahet Mahet

हरिद्वार: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के साथ साथ हरिद्वार में फिर लागू होगी साप्ताहिक बंदी


हरिद्वार

हरिद्वार। हरिद्वार जिले में कोरोना की दूसरी लहर की दस्तक के साथ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गए हैं। जिला प्रशासन गुरुवार से बाजारों में साप्ताहिक बंदी फिर से लागू करने जा रहा है। वहीं, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर एक बार फिर यात्रियों की स्क्रीनिंग के साथ रैंडम सैंपलिंग शुरू की जाएगी। जबकि यात्रियों और त्योहारी सीजन में काफी लोगों के संपर्क में आए व्यापारियों, होटल कर्मचारियों और तीर्थ पुरोहितों की कोरोना सैंपलिंग शुरू कर दी गई है।

हरिद्वार में सोमवार को 67 और मंगलवार को 102 लोग कोरोना संक्रमित मिले। बीते दो दिनों में मरीजों की बढ़ती संख्या को संक्रमण की दूसरी लहर के तौर पर देखा जा रहा है। लिहाजा जिला प्रशासन ने एहतियातन बाजारों में साप्ताहिक बंदी फिर से लागू करने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें की बुधवार को जिला प्रशासन साप्ताहिक बंदी के आदेश जारी कर देगा। इसके बाद गुरुवार से साप्ताहिक बंदी की पूर्ववत व्यवस्था लागू हो जाएगी। रेलवे स्टेशन पर सीमित संख्या में ट्रेनों के संचालन के चलते यात्रियों की ज्यादा आवाजाही नहीं है, लेकिन बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। इसमें दूसरे राज्यों से लौटने वाले यात्री की संख्या अधिक है। इसलिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के साथ रैंडम सैंपलिंग की व्यवस्था भी लागू की जा रही है। त्योहारी सीजन में बाजारों में लोगों की काफी भीड़ रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *