हमीरपुर: सिस्टम की पोल खोलते हुये एक वर्द्ध महिला शौचालय में रहने को मजबूर


हमीरपुर। आनंद अवस्थी: यूपी के हमीरपुर जिले में सिस्टम की पोल खोलते हुये एक बूढ़ी, वर्द्ध महिला शौचालय में रहने को मजबूर है। इस असहाय महिला ने शौचालय को ही अपना आशियाना बना लिया है और बरसो से शौचालय में ही रह रही है, फिलहाल सूचना के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन ने जांच शुरू करते हुए हर संभव मदद देने का दावा किया है।

मामला है हमीरपुर जिले में सुमेरपुर ब्लाक के धुंधपुर गाव का जहा की रहने वाली 50 साल की बूढ़ी , विधवा महिला पार्वती देवी के पति की 8 साल पहले मौत हो गयी थी। इसके कोई संतान नही है। बारिश में इसका कच्चा मकान गिर गया था तब से शौचालय में ही रह रही है। अब यह शौचालय ही इसका आशियाना है। उसका कहना है कि इसको कोई भी सरकारी सहायता नही मिली है जिसके चलते वह शौचालय में रहती है और खुले में खाना बनाती खाती है।

वही महिला के शौचालय में रहने की सूचना पर जिला प्रशासन हरकत में आते ही जांच शुरू कर दी है और अब 8 साल बाद उसको हर संभव मदद देने का दावा भी करने लगा है, जिसमे आवास विधवा पेंशन सहित पात्र राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

सरकार की तमाम सरकारी योजनाये का लाभ सरकारी महकमे की कार्यशैली के चलते लोगो को नही मिल पा रहे है, शौचालय में रहने को मजबूर पार्वती देवी इसी सिस्टम एक उदाहरण है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *