कृषक सदस्य ‘एकमुश्त समाधान योजना’ का लाभ अवश्य उठायें: मुकुट बिहारी वर्मा


मुकुट बिहारी वर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के बकायेदार कृषकों को तत्कालीन राहत पहुंचाने हेतु राज्य सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना संचालित की गई है।

जिसमें कृषकों को उनके पुराने ऋणों हेतु देय ब्याज 35 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक छूट दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि यह योजना 31 मार्च, 2021 तक प्रभावी की गयी है तथा इस योजना की शर्तें पूर्व में लागू एकमुश्त समाधान योजना में वर्णित शर्तों के अनुसार ही रहेंगी।

मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि बैंक के कृषक सदस्यों से अपील की गयी है कि वह शासन द्वारा निर्गत ‘एकमुश्त समाधान योजना’ का लाभ अवश्य उठायें। उन्होने बताया कि किसी भी कृषक सदस्य इस योजना के सम्बंध में किसी प्रकार की कोई समस्या या जानकारी चाहते हैं तो बैंक के प्रधान कार्यालय के अधिकारी के मोबाइल नं0 6390200373/6390200436 पर प्रातः 10 बजे से लेकर सायं 06 बजे के मध्य सम्पर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *