कोविड मरीजो के बेहतर इलाज हेतु ई-सीसीएस प्रणाली सफल


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित एवं सह-रुग्णता से ग्रसित गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज एवं मृत्युदर को नियन्त्रित करने के लिए ई-कोविड केयर सपोर्ट नेटवर्क (ई-सी0सी0एस0 प्रणाली) एक सफल प्रणाली सिद्ध हुयी है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा ई-सी0सी0एस0 प्रणाली की नियमित समीक्षा भी की जा रही है। इस प्रणाली के माध्यम से जहां प्रदेश में सह-रुग्णता से ग्रासित कोविड संक्रमित गंभीर मरीजों की रिकवरी दर बढ़ी है, वहीं मृत्युदर में भी गिरावट आई है। इस प्रणाली के तहत प्रदेश में 52 मेडिकल कालेजों के कोविड चिकित्सालयों में सह-रुग्णता से ग्रसित गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज एवं प्रबन्धन हेतु विशेषज्ञों द्वारा कम्प्यूटर, टेलीफोन तथा व्हाट्एप के माध्यम से परामर्श प्रदान किया जा रहा है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डा0 रजनीश दुबे ने बताया कि अब तक ई-सी0सी0एस0 प्रणाली के माध्यम से प्रदेश के मेडिकल कालेजों में भर्ती 3086 गंभीर मरीजों के लिए प्राइमरी एवं एडवांस हब के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जा चुका है। एडवांस हब के रूप में के0जी0एम0यू0 द्वारा सर्वाधिक 700 मरीजों हेतु विशेषज्ञों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया है। प्राइमरी हब में एल0एल0आर0एम0 मेडिकल कालेज मेरठ के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सर्वाधिक 664 क्रिटिकल मरीजों के बेहतर उपचार हेतु परामर्श दिया जा चुका है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ई-कोविड केयर सपोर्ट नेटवर्क के तहत प्रदेश के कोविड चिकित्सालयों को 03 प्राइमरी हब तथा 03 एडवान्स हब से जोड़ा गया है। इसमें प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों को प्राइमरी हब एल0एल0आर0एम0 मेडिकल कालेज मेरठ एवं एडवांस हब एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ से जोड़ा गया है।

मध्य क्षेत्र के कोविड चिकित्सालयों के लिए प्राइमरी हब के रूप में जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज कानपुर एवं एडवांस हब के रूप में के0जी0एम0यू0 लखनऊ को स्थापित किया गया है। प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों के कोविड चिकित्सालयों में भर्ती क्रिटिकल मरीजों हेतु विशेषज्ञों द्वारा परामर्श प्रदान करने के लिए प्राइमरी हब के रूप में एम0एल0एन0 मेडिकल कालेज प्रयागराज एवं एडवांस हब के रूप में आई0एम0एस0बी0एच0यू0 वाराणसी को विकसित किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *