मुरादाबाद। नईम खान। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नगर निगम की लापरवाही के चलते पीने का साफ़ पानी सप्लाई करने वाली एक पाइप फट जाने के कारण पिछले 24 घंटे से हर घंटे हज़ारों लाखों लीटर साफ़ पानी नाले नालियों में बह रहा है, जिसकी वजहा से हज़ारों परिवारों को अपनी ज़रूरत के इस्तेमाल के लियें पीने का साफ पानी नही मिल पा रहा है, इसके ज़िम्मेदार नगर निगम के अधिकारियों को इससे कोई मतलब नही है।
मुरादाबाद में नमामि गंगे योजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, लेकिन सीवर लाइन बिछाने वाला विभाग जल निगम और नगर निगम मुरादाबाद के अधिकारियों के बीच सही तालमेल न होने के कारण अक्सर मुरादाबाद में पीने का साफ पानी घरों में सप्लाई करने वाली लाइने सीवर लाइन बिछाने के दौरान टूट जाती हैं, जिसकी वजह से साफ पीने का हज़ारों लाखों लीटर पानी बर्बाद होता है, आज भी थाना गलशहीद क्षेत्र में पिछले 24 घंटे पहले टूटी हुई एक पाइप लाइन को नगर निगम के अधिकारियों ने सही नहीं किया है, जिसकी वजह से हज़ारों लाखों लीटर पीने का साफ पानी बर्बाद हो रहा है, स्थानीय लोगो के मुताबिक नगर निगम के अधिकारियों ने खानापूर्ति के नाम पर दो कर्मचारियों को मौके पर भेजकर सिर्फ़ मौक़ा मुआयना कराया है, लेकिन इस टूटी पाइपलाइन को सही कराने की ज़हमत किसी ने नहीं की है, इस पाइपलाइन के टूटने के कारण शहर की घनी आबादी वाले हज़ारों परिवारों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पाया है।