Coronavirus Update – उत्तरप्रदेश में 24 घंटे में 77 लोगों की मौत, 4,336 नए मामले


लखनऊ – उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े विकराल रूप लेने लगे हैं। मंगलवार को 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना से 77 मरीजों की मौत हुई। राज्य में एक दिन के अंदर हुई कोरोना की मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं यूपी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2,585 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा कानपुर में 14 मरीजों की मौत हुई। वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ है जहां 12 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा।

बलिया में मंगलवार को 6, प्रयागराज में 5 और वाराणसी में 3 मरीजों की मौत हुई। राज्य में मंगलवार को 4,336 कोरोना के नए मामले आए जिसके बाद कुल कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1,62,434 हो गई है।

सबसे ज्यादा कहर लखनऊ में
बीते एक महीने का रेकॉर्ड देखें तो लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं। मंगलवार को एक दिन में यहां 514 मरीज मिले। वहीं दूसरे नंबर पर रहे गोरखपुर में 267 केस और कानपुर नगर में 261 मामले सामने आए।

ऐक्टिव केसों की संख्या कम हुई
राज्य में अब तक 1,09, 607 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 4,799 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए। नए मरीजों को मिलाकर यूपी का रिकवरी रेट 67.5 हो गया है। वहीं सोमवार के आंकड़ों को देखें तो मंगलवार को ऐक्टिव केसों की संख्या कम हो गई। सोमवार को ऐक्टिव केस 50,893 थे जो मंगलवार को घटकर 50,242 हो गए।

लखनऊ में मरीज के रेकॉर्ड
यूपी के आंकड़े देखें तो आठ ऐसे जिले हैं जहां पर ऐक्टिव केस 1000 से ज्यादा हैं। लखनऊ में तो यह आंकड़े टॉप पर हैं। यहां पर ऐक्टिव केस 7,170 हैं। कानपुर में ऐक्टिव केसों की संख्या 4303 है। गोरखपुर में 2463, प्रयागराज में 2182, वाराणसी में 2141, बरेली में 1795, गाजियाबाद में 1071 और अलीगढ़ में 1067 ऐक्टिव केस हैं।

25000 मरीज होम आइसोलेशन में
सरकारी अधिकारियों की मानें तो राज्य में लगभग आधे से ज्यादा मरीजों को उनके घरों में होम आइसोलेशन में रखा गया है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि होम आइसोलेशन में 25,008 मरीज हैं वहीं 1719 मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। बाकी 283 मरीज सरकारी अस्पतालों में हैं।.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *