Corona Update – लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी के कारण संक्रमण फैल रहा तेजी से


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। घर से बाहर निकलने वालों की जरा सी लापरवाही भारी पड़ रही है और पूरे के पूरे परिवार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार शहर के 450 से ज्यादा पूरे परिवार संक्रमण की जद में आ चुके है। बाजार और सड़कों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी के कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

लखनऊ में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री सिद्धार्थना सिंह सहित 792 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब तक मरने वालों की संख्या 323 हो गई है। वहीं, कुल मरीजों की संख्या 24,468 हो गई है। राजधानी के इंदिरा नगर, ठाकुरगंज, तालकटोरा, हसनगंज, चिनहट, गोमती नगर, महानगर, हजरतगंज, मड़ियांव, रायबरेली रोड, अलीगंज, जानकीपुरम, सहादत गंज, विकासनगर, गुडंबा, कृष्णानगर, सरोजनीनगर, आलमबाग आदि जगहों से मरीजों के सैंपल लेकर जांच को भेजे जा रहे हैं।

एक दिन पहले बाजार गया लेने सामान, दूसरे दिन बिगड़ी तबीयत
राजाजीपुरम निवासी युवक 8 अगस्त को बाजार सामान लेने गया था। दूसरे दिन तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर को दिखाया और जांच करवाई। रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद परिवार के सात लोगों की भी जांच हुई, जिसमें छह संक्रमित पाए गए। युवक के अनुसार बाजार में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा था।

ठेले से सब्जी खरीदी, फैला कोरोना
आशियाना की एक महिला ने ठेले से सब्जी खरीदी। घर आने के बाद खरीदा गया सामान सैनिटाइज नहीं किया और हाथ धोना भी भूल गई। इसके बाद खुद तो संक्रमित हुईं ही, परिवार के पांच अन्य सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए। महिला का मानना है कि बाजार में खरीदारी के दौरान ही संक्रमण की चपेट में आईं होंगी।

पार्लर से आने के कुछ दिन बाद हुआ कोरोना
अमीनाबाद निवासी 24 वर्षीय छात्रा ने सांस लेने में दिक्कत होने पर कोरोना जांच करवाई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुछ दिन बाद परिवार के 4 और लोग संक्रमित हो गए। संक्रमण के घर तक पहुंचने पर विचार करने पर याद आया कि छात्रा कुछ दिन पहले पार्लर गई थी। माना जा रहा है कि वहीं से वायरस की चपेट में हुई होगी।

बाहर निकलने पर इन बातों का रखें ध्यान
सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक दुबे ने बताया कि घर से निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। कोई भी सामान खरीदकर लाने पर रैपर के ऊपर सैनिटाइजर डालें। सब्जी, फल आदि खरीदने पर कुछ देर गर्म पानी में डालने के बाद धोएं। इसके साथ बाहर से आने पर नहाएं और कपड़े भी धोएं। समय-समय पर हाथ भी धोते रहना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *