बाराबंकी में लगातार दूसरे दिन भी फूटा कोरोना बम, मरीज़ों की संख्या हुई 116 - Sahet Mahet

बाराबंकी में लगातार दूसरे दिन भी फूटा कोरोना बम, मरीज़ों की संख्या हुई 116


बाराबंकी। अर्जुन सिंह: यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही उससे एकदम सटे बाराबंकी जनपद में भी कोरोना के मामले तेज़ रफ़्तार से बढ़ रहे है। जनपद में लगातार दूसरे दिन कोरोना बम फूटने से लोगो में दहशत नज़र आ रही है। रविवार को जहा जिले में कोरोना के 81 मामले सामने आए थे, वही सोमवार को बाराबंकी के एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप गुप्ता और नगर पालिका के जेई समेत 116 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।

इसी के साथ जनपद में कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजो का ग्राफ 1773 पर पहुच गया है। जिसमे से 1158 मरीज उपचारित होकर घर जा चुके है और 15 लोगो की मौत हो चुकी है। वही जनपद में अब कोरोना के 601 एक्टिव केस मौजूद है, जिनमे से 374 मरीजो को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि बाकी के मरीजो का जनपद के विभिन्न कोविड अस्पतालो में उपचार चल रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *