गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार शाम गोरखपुर आयेंगे। गोरखपुर के जिला अधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि मुख्यमंत्री रविवार को ही शाम पांच बजे से एनेक्सी भवन सभागार में गोरखपुर – बस्ती मण्डल के कमिश्नर , डीएम औऱ स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ कोविड -19 की समीक्षा करेंगें। इसके बाद वह बाढ़ संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
गोरखपुर रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह योगी आदित्यनाथ जंगल कौड़ियां जाएंगे। वहाँ वह बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण करेंगे। इसके बाद लखनऊ रवाना होंगे।