लखनऊ | बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के B tech सिविल इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्रो ने विध्वस अपशिष्ट (मलबा) का इस्तेमाल कर किफायती व पर्यावरण हितैसी ईट का निर्माण किया है। ईट बनाने वाली समूह ने जानकारी मे बाताया कि पुराने घरो के गिरने या मरम्त कराने से जो कचरा या मलबा निकलता है, जो कि दिन – प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है और भविष्य के लिए समस्या बनता जा रहा है, इसी बात को ध्यान में रख के मलबे के उपयोग से बनाया गया यह ईट पारंपिक ईट से कहीं अधिक मजबूत और सस्ता है।

यह शोध भविष्य में निकलने वाले मलबे के निपटारे के साथ-साथ पर्यावरण क्षति को कम करने में सहायक होगा और पारम्परिक ईट से सस्ता भी होगा | यह शोध बी.बी.ए.यू के (बीटेक) सिविल इंजी. विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र समर बहादुर सिंह, आयुष पाण्डेय,वैशाली सिंह, उम्मे अफशीन और आकाश कुमार कन्नौजिया ने किया है, जिनका मार्गदर्शन डा. माज. अल्लाह खान और अभिषेक कुमार यादव ने किया है, इस दौरान विभागाध्यक्ष डा. वेकटेश दत्ता और समन्वयक डा. जीवन सिंह भी मौजूद रहे ।