चित्रकूट: बच्चो से यौन शोषण के आरोपी की रिमांड मंजूर, चित्रकूट सहित आस पास के इलाकों में सबूत खंगाल रही सीबीआई


चित्रकूट। संजय साहू: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उत्तर-प्रदेश के चित्रकूट जिले से बच्चों के साथ अश्लीलता करने,चाइल्ड पॉर्नोग्राफी बनाने, उसे ऑनलाइन बेचने के आरोप में एक सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया था। यूपी सरकार में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात रामभवन नाम के इस शख्स ने चित्रकूट बांदा और महोबा जैसे जिलों में अपने पद पर तैनात रहते हुए 50 से ज्यादा बच्चों के साथ अश्लील हरकतें की उनके वीडियोज बनाए और अपने साथी की मदद से स्थानीय लोगों के साथ-साथ ऑनलाइन बेचने की कोशिश की।

दरअसल सीबीआई की एक यूनिट बच्चों से जुड़े अश्लील अपराध चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पर नजर रखती है और सीबीआई की उसी विंग ने एक बड़े चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट को पकड़ा है। सीबीआई के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से बाँदा, चित्रकूट और उसके आसपास के इलाकों से 10 से 15 साल के बच्चों के साथ बाल यौन-शोषण की कई शिकायतें आयी थी। ये भी प्रकाश में आया था कि आरोपियों ने यौनशोषण के साथ-साथ बच्चो के अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक सामग्री डार्कवेब के जरिये इंटरनेट पर अपलोड की थी।

सीबीआई ने जाँच के दौरान इस मामले में आरोपी के घर छापा मारा, जिसमें 8 लाख रुपये कैश, पेन ड्राइव, मैमोरी कार्ड, सेक्स टॉयज बरामद किए हैं जिनका इस्तेमाल इस तरह के वीडियो बनाने में किया गया था। आरोपी के ईमेल से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वो न सिर्फ भारतीय बल्कि कई विदेशी नागरिकों के भी संपर्क में था। ये आरोपी कई सालों से बच्चों के यौन शोषण से जुड़े वीडियो न सिर्फ बेच रहा था बल्कि कुछ और वीडियो की डील भी कर रहा था। इस नेटवर्क से जुड़े कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है, साथ ही मासूम बच्चो के अश्लील वीडियो खरीदने वालों की पहचान की की जा रही है।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक यह जूनियर इंजीनियर पहले फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स पर दोस्ती करता था उसके बाद उन्हें महंगे गिफ्ट का प्रलोभन देता था कई बच्चों लड़कों को उसने महंगे मोबाइल घड़ी विदेशी चॉकलेट जैसे प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाया था, और उनका यौन शोषण के साथ साथ चाइल्ड पॉर्नोग्राफी में इस्तेमाल करता था 50 से ज्यादा नाबालिक बच्चों के यौन शोषण में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए जूनियर इंजीनियर को विभाग ने निलम्बित कर दिया था।

बाँदा की पाक्सो कोर्ट से पाँच दिन की रिमांड में लेकर सीबीआई आज चित्रकूट के ज़िला मुख्यालय कर्वी पहुँची है नाबालिक बच्चों के यौनशोषण के आरोपी जूनियर इंजीनियर के कोरोना पाज़िटिव पाए जाने के कारण उसे एम्बुलेंस से लाया गया है सी बी आई यहाँ यौन शोषण के शिकार हुए बच्चों और उनके अभिभावकों को पूँछ तांछ के लिए बुला सकती है ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *