बाँदा: बेरोजगारी और रेलवे के निजीकरण के विरोध में छात्र संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन


बाँदा। रोहित कुमार द्विवेदी: जिले में आज समाजवादी छात्र सभा के लोगों व अन्य छात्रों ने रात के 9:00 बजे शहर के अलग-अलग जगहों पर बेरोजगारी और रेलवे के हो रहे निजीकरण के विरोध में मोमबत्ती और मशाल जलाकर कैंडल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। छात्रों ने सरकार से रोजगार देने की मांग करते हुए रेलवे कि निजीकरण को खत्म किए जाने और कई विभागों में पुरानी पड़ी वैकेंसीयों को क्लियर करने और नई वैकेंसीयों को रिलीज करने की मांग की।

बता दें कि आज शहर के अलग-अलग इलाकों में समाजवादी छात्र सभा के लोगों और अन्य छात्र संगठन के लोगों ने बेरोजगारी और रेलवे के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। जहां एक तरफ शहर के पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किया। तो वही महाराणा प्रताप चौराहे पर भी छात्रों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वही कालू कुआं इलाके में भी छात्र संगठन के लोगों ने बेरोजगारी और रेलवे के हो रहे निजीकरण के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर नारेबाजी और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

छात्रों को छात्र नेताओं ने बताया कि आज बेरोजगारी को लेकर हमने हमने कैंडल मार्च निकाला है और सरकार के खिलाफ निरोधात्मक प्रदर्शन किया है आज के प्रदर्शन के माध्यम से हमारी सरकार से मांग है कि बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए और निजी करण को खत्म किया जाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष दो करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वह रोजगार कहीं दिखाई नहीं दे रहा है और इसी को लेकर आज हमने टॉर्च और कैंडल जलाकर प्रदर्शन किया है और रोजगार ढूंढ रहे हैं कि शायद कहीं रोजगार मिल जाए। हम लोगों की मांग है कि निजी करण को बंद कर हमें रोजगार दिया जाए और जो भी नौकरियों के लिए परीक्षा दी जाती हैं उनकी एक समय सीमा तय की जाए कि उनका रिजल्ट कब तक आएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *