बहराइच: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 40 घायल - Sahet Mahet

बहराइच: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 40 घायल


बहराइच। महेश चंद्र गुप्ता: बहराइच के रुपईडीहा से यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट सवारी बस खैरीघाट के बेहड़ा बाजार जा रही थी। रास्ते में अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार चालीस यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरु किया। यह घटना बुधवार दोपहर करीब 12.45 बजे घटी।

गंभीर रुप से घायल मां-बेटी समेत पांच यात्रियों को सीएचसी शिवपुर से मेडिकल कालेज बहराइच रेफर किया गया है। जबकि दस घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। रुपईडीहा से एक प्राइवेट सवारी बस यूपी 15 डीटी 0388 चालीस यात्रियों को लेकर खैरीघाट थाना क्षेत्र के बेहड़ा बाजार जा रही थी। रास्ते में टिकनपुरवा गांव के निकट अचानक बस अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गई।
बस पलटते ही हाहाकार मच गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक खैरीघाट पंकज सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। राहत व बचाव कार्य शुरु किया गया।

सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरीघाट में भर्ती कराया गया। यहां से हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बेहड़ा निवासी जिमींदार, रुपईडीहा निवासी सरोज कुमारी, मटेरा कला निवासी नूरजहां व उनकी बेटी हुस्न बानो और रायपुर निवासी मोहम्मद अतीक को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घायल दस लोगों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि यात्रियों के इलाज के साथ बचाव का कार्य कराया जा रहा है। हादसे के कुछ घायलों को मामूली चोट आई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *