बदायूं: न्यू लाइट शेखूपुर स्कूल में गरीबों को गर्म कपड़ों के वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


समाजसेवी फिदा हुसैन, मुशर्रफ हुसैन व अन्य कार्यकर्ता गरीबों में गरम कपडे वितरित करते हुए

बदायूं। संदीप गुप्ता: बढती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए रोशन ट्रस्ट के चेयरमैन मुशर्रफ हुसैन के निर्देशन में न्यू लाइट स्कूल शेखूपुर बदायूं में लिहाफ वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बदायूं यूथ के कार्यकर्त्ताओं ने कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जिनको सर्दी से बचने हेतु लिहाफ की आवश्यक थी। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी फिदा हुसैन मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिया अन्सारी द्वारा की गई।

समाजसेवी फिदा हुसैन, मुशर्रफ हुसैन व अन्य कार्यकर्ता गरीबों में गरम कपडे वितरित करते हुए

कार्यक्रम अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार शाम 3 बजे आरम्भ हुआ। मुख्य अतिथि फ़िदा हुसैन ने कहा कि हम जिस समाज में रहते हैं हमें निःसंकोच उसका ध्यान रखना चाहिए गर्मी के मौसम में पीने के पानी और सर्दी के मौसम में सर्दी से बचने के लिए बे-सहारा लोगों हेतु लिहाफ-कम्बल वितरण कर व अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराकर ध्यान रखना चाहिए। सेवा भाव ही एक अच्छे नागरिक का यह परम् कर्तव्य होना चाहिए।

समाजसेवी फिदा हुसैन, मुशर्रफ हुसैन व अन्य कार्यकर्ता गरीबों में गरम कपडे वितरित करते हुए

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बदायूं यूथ अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि आज के समाज में व्यक्ति के अन्दर स्वार्थ की भावना का विकास बहुत तेजी के साथ हो रहा है जिसके कारण प्रेमभाव कम होना दिखाई दे रहा है केवल व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए ही समाज के दूसरे लोगों से सम्पर्क करता दिखाई दे रहा है, ऐसे उदाहरण शहरी क्षेत्रों में अधिक देखने को मिलते हैं आपसी सौहार्द व प्रेमभावना के विकास को हम सबको मिलकर करना हमारा परम् कर्तव्य होना चाहिए, हम सबको मिलकर इस ओर गम्भीरता से ध्यान देना आवश्यक है।

समाजसेवी फिदा हुसैन, मुशर्रफ हुसैन व अन्य कार्यकर्ता गरीबों में गरम कपडे वितरित करते हुए

राजकुमार पाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय होते रहना चाहिए ताकि समाज के अन्य लोगों में जागरूक्ता पैदा की जा सके, और यदि किसी व्यक्ति के आस-पास कोई बे-सहारा है तो उसकी सहायता की जा सके। हमारे पवित्र देश में मानवता की ऐसी मिसाल पेश होनी चाहिए कि देश में कोई भी बे-सहारा न रहे, प्रत्येक व्यक्ति अपना कर्तव्य समझकर जब सेवाभाव करेगा तो एक ऐसे सभ्य समाज की स्थापना होगी। जिसमें कोई भी व्यक्ति परेशान व बे-सहारा नहीं होगा। बधाई के पात्र है रोशन ट्रस्ट के संचालक बन्धु जो कि बदायूं में इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजन करते है।

समाजसेवी फिदा हुसैन, मुशर्रफ हुसैन व अन्य कार्यकर्ता गरीबों में गरम कपडे वितरित करते हुए

अन्य वक्ताओं में ख़ालिद अहमद ,बाबू, वसीम ने विचार व्यक्त किए। अन्त में कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का बदायूं यूथ के उपाध्यक्ष खालिद अहमद ने आभार व्यक्त किया व लोगों को अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने की युक्तिया बताई व सदैव दूसरों के काम आना ही जीवन का उददेश्य बताया। इस मौके पर मो. अनवर, अनस अन्सारी, मो. खालिद अहमद, राम अवतार, मो आरिफ, फहीम अहमद , फुरकान, अनारों, मेहरबान बानो, ताहिर , अख्तरी, आदि का सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *