बदायूं: कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत करने हेतु बनाई रणनीति


जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह कार्यकर्ताओं के साथ

बदायूं। संदीप गुप्ता: ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत करने हेतु रणनीति तैयार करने के लिए आज कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने की, बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा कि एवं ग्राम पंचायत स्तर बैठक कर संगठन को मजबूत करने हेतु न्याय बैठकों की तिथि निश्चित की इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि जिले के महासचिव, जिला सचिव एवं ब्लाक अध्यक्ष संयुक्त रूप से जाकर सभी ग्राम पंचायतों में बैठक करेंगे।

प्रत्येक ग्राम पंचयात की बैठक में उक्त ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत आने वाले गांवों से दस महत्तवपूर्ण या जो व्यक्ति कांग्रेस में आने के लिए तैयार हो तो उनको को आमंत्रित करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत की बैठक में हमें 01 ग्राम पंचयात अध्यक्ष, 01 सचिव का चयन करना है। 02 ग्राम पंचायतों पर एक महासचिव का चयन करना है। तीन-चार ग्राम पंचयातों पर कुल 3 उपाध्यक्षों का भी चयन करना है। प्रतिदिन 1 ग्राम पंचायत की बैठक में शामिल होंगे। अपने प्रभार में आने वाली विधानसभा के ग्राम पंचायतों की बैठक में उपस्थित रहेंगे। सभी ग्राम पंचायत की कमेटी की बैठक के आयोजन में ब्लाक अध्यक्ष की मदद करेंगे एवं बैठक में उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि ब्लॉकों पर प्रभारी के तौर पर जिला सचिवों की जिम्मेदारी तय की गई जो इस प्रकार है, ब्लाक आसफपुर प्रभारी बीरबल जाटव, ब्लाक बिसौली प्रभारी मुशर्रफ, ब्लाक देहग्वां प्रभारी मोहम्मद इफ्तेकार, ब्लाक इस्लामनगर प्रभारी प्रेमपाल यादव, ब्लाक सहसवान प्रभारी अरविन्द यादव, ब्लाक कादरचौक प्रभारी अवदेश श्रीवास्तव, ब्लाक सलारपुर प्रभारी फरहान हुसैन, ब्लाक उझानी प्रभारी वीरपाल यादव, ब्लाक वाज़ीरगंज योगेश शर्मा, ब्लाक दातागंज प्रभारी बब्बू चौधरी, ब्लाक जगत प्रभारी अफ़ज़ल बेग, ब्लाक म्याऊँ प्रभारी ओमेंद्र पाल, ब्लाक समरेर प्रभारी अशोक यादव, ब्लाक उसावां प्रभारी रामसिंह कश्यप, ब्लाक अम्बियापुर प्रभारी प्रदीप कुमार मौजूद रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *