बोले,क्या अग्निवीर जैसी टेम्परेरी नौकरी से पूरा होगा वर्दी पहनने का सपना
कहा,ये कैसे राष्ट्रप्रेमी जो किसानों पर चलवा रहे लाठी
पूर्व सांसद रूवाब सईदा के इन्तकाल पर अर्पित की श्रद्धांजलि
(अनुराग गुप्ता रिपोर्टर )बहराइच। सपा सुप्रीमो एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव शनिवार को बहराइच दौरे पर रहे। वे यहां पूर्व मंत्री डॉ. वकार अहमद शाह की पत्नी एवं पूर्व सांसद रूवाब सईदा के इंतकाल के उपरान्त उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने आये थे। यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह एवं विधायक मटेरा मारिया शाह से उनके आवास पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने तय समय से लगभग एक घण्टे की देरी से बहराइच पहुँचे नेता विरोधी दल उड़नखटोले से उतरकर सीधे पूर्व मंत्री यासर शाह के काजीपुरा स्थित आवास पहुँचे और उनकी दिवंगत माँ को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पुलिस लाइन हेलीपैड पर पत्रकारों से भी वार्ता की। वार्ता में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पेपर लीक होने के बाद पूरा साल्व पेपर सबके हाथ में था। यह भाजपा सरकार की नाकामी है। भाजपा सरकार ने ढाई करोड़ लोगों के साथ धोखा किया है और आने वाले चुनाव में यही ढाई करोड़ लोग भाजपा को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं आर ओ और ए आर ओ की परीक्षा को लेकर छात्र लोक सेवा आयोग के सामने धरने पर हैं। इतने पेपर लीक किसी सरकार में नहीं हुए। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जान बूझकर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उन्होंने कहा कि इनके भाषण भारत माता की जय से शुरू होते हैं और उसी से समाप्त होते हैं,ऐसे राष्ट्रप्रेमी लोग नौजवानों को अग्निवीर जैसी टेम्परेरी नौकरी दे रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या टेम्परेरी नौकरी से नौजवानों के वर्दी पहनने का सपना पूरा हो रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि किसान धरने पर है। ये कहते हैं कि हम राष्ट्रप्रेमी हैं, ये कैसे राष्ट्रप्रेमी हैं जो किसानों और नौजवानों पर लाठी चलवा रहे हैं। किसानों पर आंसू गैस के गोले चलवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब काले कानून के खिलाफ किसान धरने पर था तो आठ सौ किसानों की जान जा चुकी है लेकिन भाजपा को उसकी कोई परवाह ही नहीं। इन्हें सिर्फ अपने वोट की परवाह है उसके लिए भाजपा झूठ बोल रही है।
राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि जब भगवान बुलाएंगे तो जाऊंगा उन्होंने कहा कि हम इतने बड़े भक्त कि हमारे यहां मन्दिर बन रहे। हम लोग नेपाल से शालीग्राम शिला लाकर उनका पूजन कर रहे। स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्ट छोड़ने के सवाल पर यादव ने कहा कि जाने वाले को कौन रोक सकता लेकिन ये लड़ाई बड़ी है और हम लोग मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। कहा कि वे मोहब्बत के शहर आगरा में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे।