आगरा: 70 साल पुराना 3 मंजिला मकान भरभराकर गिरा, मकान के मलबे में दबकर मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत - Sahet Mahet

आगरा: 70 साल पुराना 3 मंजिला मकान भरभराकर गिरा, मकान के मलबे में दबकर मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत


आगरा। सत्येंद्र कुमार: पूरा मामला आगरा के मंटोला का है मंटोला क्षेत्र में ही शहीद का 70 वर्ष पुराना तीन मंजिला मकान बना हुआ है। जिसमें उनका छोटा बेटा मोहम्मद वकील उद्दीन उसकी पत्नी समाचार और छह माह की बच्ची आयत रह रहे थे।

आज सुबह लगभग 4:00 बजे जब वह अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे, तभी उनका मकान तेज आवाज के साथ गिरने लग गया। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मलबे में वकील उद्दीन उनकी पत्नी और बच्ची दब गई। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर वकील उद्दीन उनकी पत्नी और बेटी के शव बाहर निकाले गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *