प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्लामपुर स्टेशन रेलखंड का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया - Sahet Mahet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्लामपुर स्टेशन रेलखंड का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया


नालंदा |ऋषिकेश कुमार| पर्यटकों के क्षेत्र में बढ़ावा देने और इस्लामपुर ग्रामीणों की सहूलियत को देखते हुए आज इस्लामपुर स्टेशन रेलखंड का ऑनलाइन उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा किया गया। गौरतलब है कि इस रेलखंड का नींव 2002 में उस वक्त के तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस रेलखंड की नींव रखी गयी थी। इस इस्लामपुर नटेसर रेलखंड की कुल लंबाई 21 किलोमीटर है जिसमे चार सौ नौ करोड़ रुपए खर्च किया गया है। इस रेलखंड के चालू हो जाने से इस पर अब नटेसर, इस्लामपुर, गया के बीच सरपट रेलगाड़ियां दौड़ेगी और हजारों यात्रियों को भी अब आने जाने में सहूलियत होगी।
रेल लाइन उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दानापुर रेलवे डिविजन डीआरएम सुनील कुमार ने बताया कि पर्यटकों को बढ़ावा के क्षेत्र में यह रेल लाइन एक लाइफ लाइन साबित होगी और पर्यटकों के क्षेत्र में बढ़ावा भी मिलेगा। वहीं स्थानीय बीजेपी नेता बीरेंद्र गोप ने कहा कि यह रेल लाइन एनडीए सरकार की विकास की कड़ी में एक और विकास कड़ी जोड़ने का काम किया है। बीच में जो भी सरकार रही उस सरकार के द्वारा इस रेलखंड पर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन एनडीए सरकार के बनते ही नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में इस रेलखंड के कार्य को पूरा किया गया है। इस रेलखंड के चालू होने के बाद पर्यटक स्थल राजगीर, गया, इस्लामपुर,जेठियन,बोधगया जैसे पर्यटक स्थल सीधे जुड़ जायेगा। निश्चित तौर पर अब इस्लामपुर और नटेसर के हजारों लोगों को सीधे इसका फायदा होगा। नटेसर से इस्लामपुर के बीच की दूरी 21 किलोमीटर है जिसमें अब स्थानीय लोगों को आने-जाने में 10 का ही किराया देना होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *