गजपा ने अपनी मांगों को लेकर किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन - Sahet Mahet

गजपा ने अपनी मांगों को लेकर किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन


मुज़फ़्फ़रपुर| रुपेश कुमार | सोमवार को गरीब जनक्रांति पार्टी के द्वारा समाहरणालय परिसर में मनियारी को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण कवि ने कहा कि बिहार का सबसे बड़ा प्रखंड कूढनी है जिसके कारण पूर्वी क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है और बड़ा प्रखंड होने के कारण समुचित विकास भी नहीं हो पाता है। इस वजह से स्थानीय लोग गरीब जनक्रांति पार्टी के पास अपना अर्जी लेकर आये थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जी को स्वीकार करते हुए इस धारणा का आयोजन किया और मनिहारी को प्रखंड बनाने के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और कहा कि अगर अविलंब मनियारी को प्रखंड नहीं बनाया तो हम लोग वृहद पैमाने पर आंदोलन करेंगे और मनियारी को प्रखंड बनाने का काम करेंगे और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अमित कुमार जी ने बताया कि जब तक हम लोग मनिहारी को प्रखंड नहीं बनाएंगे तब तक चैन का सांस नहीं लेंगे। वही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कहा कि अगर मनिहारी को प्रखंड नहीं बनाया जायेगा तो हम लोग एनएच 28 पर शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे और मनिहारी को प्रखंड बनवा कर रहेंगे। वहीं पार्टी के युवा नेता राहुल कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी किसी जाति धर्म संप्रदाय के आधार पर मुद्दा का चयन नहीं करती है। हमेशा लोकगीत को ध्यान में रखते हुए समाज का कल्याण हेतु मुद्दा को उठाती है। पार्टी के आईटी प्रभारी अनमोल मिश्रा ने बताया कि हमारे पार्टी का इतिहास रहा है कि जिस भी मुद्दे को उठाए हैं। उस मुद्दे का समस्या से निजात पाने का काम हमारी पार्टी ने करवाया है। वही युवा नेता रोहित कुमार ने बताया कि युवा शक्ति हमारे साथ है और हम लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं। जब तक मनियारी को प्रखंड बनता हुआ नहीं देखेंगे तब तक आंदोलन करते रहेंगे सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह ने बताया कि महिलाओं को बुजुर्गों को विकलांगों को राशन कार्ड के लिए सुबह 3:00 बजे तुर्की पर स्थित प्रखंड कार्यालय मैं जाकर लाइन में खड़ा होना पड़ता है जो कि पूर्वी क्षेत्र के लोगों के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

मौके पर विकास सिंह मुर्तुजा अली विक्रम सिंह, सूरज, इमरान हुसैन, आर्यन सिंह, राजू बाबू, रितेश सिंघानिया, मनोज साहनी, जलधारी पासवान, सुरेंद्र महतो, रवि रंजन ठाकुर, सीता देवी, शाहिदा परवीन रानी खातून रीना पासवान सुशीला देवी रंजना सिंह इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *