शराब तस्कर हैं पुलिस प्रशासन से बेख़ौफ़, शराब तस्करी को दे रहे बारीकी से अंजाम - Sahet Mahet

शराब तस्कर हैं पुलिस प्रशासन से बेख़ौफ़, शराब तस्करी को दे रहे बारीकी से अंजाम


मैरवा (सींवान)| बिहार में शराब बंदी होने के बावजूद शराब तस्करी का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। आये दिन शराब तस्कर शराब तस्करी के कार्यो को बहुत ही बारीकी से अंजाम देने में लगे हुए हैं। तस्कर पुलिस प्रशासन से बेख़ौफ़ होकर सीमावर्ती क्षेत्र से लाखो करोड़ो की शराब को बड़े बड़े वाहनो के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सीमा पार करा रहे है। जो बिहार के विभिन्न इलाको व क्षेत्रों में बेचने का कार्य किया जा रहा है। हालाँकि प्रशासन भी इन शराब तस्करो पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में मैरवा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुयी है। मैरवा पुलिस ने धरनी छापर चेक पोस्ट पर चेकिंग करते हुए 760 बॉटल बंटी बबली शराब के साथ एक टेम्पू को जप्त किया है तथा दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। दोनो शराब तस्कर यूपी से बिहार में शराब लेकर आ रहे थे कि मैरवा पुलिस चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया, वही दोनो गिरफ्तार युवकों की पहचान पटना जिला के राजेन्द्र नगर निवासी रमेश राम के सत्रह वर्षिय पुत्र रोशन कुमार तथा दूसरा तस्कर नालंदा जिला के हरनोत गांव निवासी मधु कुमार के सोलह वर्षिय पुत्र राहुल कुमार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *