संवाददाता लखनऊ/नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। करौली सरकार ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए महिला शक्ति से माफी मांगने की मांग की है।

करौली सरकार ने भी सार्वजनिक रूप से यह कहा है कि अनिरुद्ध आचार्य को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। अनिरुद्ध आचार्य के शर्मनाक बयान पर आक्रामक रुख अख्तयार करते हुए करौली सरकार ने पूरे देश में उनके खिलाफ मुहिम छेड़ दी है l हालांकि, अब तक आचार्य ने न तो कोई सफाई दी है और न ही खेद व्यक्त किया है। इसी क्रम में आज लखनऊ के अर्जुन गंज इलाके में कई महिलाओं ने अनिरुद्ध आचार्य का पुतला फूंका और अनिरुद्ध आचार्य से सार्वजनिक मंच पर माफी मांगने की मांग की हैl
इसी बीच देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आचार्य के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर समेत कई शहरों में महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले फूंके। विदेशों में भी भारतीय समुदाय की ओर से विरोध दर्ज कराया गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महिलाओं का अपमान किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महिला संगठनों का कहना है कि अनिरुद्ध आचार्य का बयान न सिर्फ महिला सम्मान पर चोट है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी देता है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि आचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि हाल ही में एक कथा के दौरान अनिरुद्ध आचार्य ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ विरोध तेज है और #ApologizeToWomen जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।