मुज़फ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक सहित भारी मात्रा में शराब बरामद - Sahet Mahet

मुज़फ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक सहित भारी मात्रा में शराब बरामद


मुज़फ़्फ़रपुर : गायघाट थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर रेल ढाला के निकट एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की है। साथ ही ट्रक भी ज़ब्त कर लिया है।

थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को ये सफलता मिली है। कुल 147 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब हरियाणा एक्साइज की नः 1 ऑफिसर च्वाईस, मैक डाॅवल एवं विभिन्न ब्रांड की बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में उत्पाद उलंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने चालक व खलासी को भी गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान पटना एवं जहानाबाद जिले शिवलाल यादव और सुनील पासवान के रूप में हुई है। वंही उन्होंने बताया कि इस मामले में पकड़े गए ट्रक की गाड़ी नं से डीटीओ कार्यालय से संपर्क कर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। उसके विरुद्ध भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

रिपोर्ट: रूपेश कुमार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *