गोरखपुर: बॉलीवुड ड्रग्स मामला पहुंचा सदन, जया बच्चन का वार, रवि किशन का पलटवार - Sahet Mahet

गोरखपुर: बॉलीवुड ड्रग्स मामला पहुंचा सदन, जया बच्चन का वार, रवि किशन का पलटवार


गोरखपुर। आशुतोष पान्डेय: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह मामले में ड्रग्स की कड़ी जुड़ने के बाद सियासत तेज हो गई है। कल मॉनसून सत्र के दूसरे दिन गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने सदन में बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग के मामले पर चिंता जताई थी। इस पर राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा था कि कई दिन से बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है। कुछ लोग ऐसे हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। यह गलत बात है. इस पर पलटवार करते हुए जया बच्चन के बयान पर रवि किशन बोले- जिस थाली में ड्रग्स आ गया है, उस थाली में जरूर छेद करूंगा।

रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स को लेकर मैंने पहले भी आवाज उठाई थी। अब गोरखपुर से सांसद बनने का मौका मिला तो संसद में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि 90 के दशक में बॉलीवुड में ड्रग्स जैसा कुछ नहीं था। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन के दौर में ऐसा कुछ भी नहीं था। फिर बीते 10 सालों में ये केमिकल वर्ल्ड कैसे आ गया, ये परेशान करने वाला है।

रवि किशन ने कहा कि नेपाल के जरिए चीन से और पंजाब के जरिए पाकिस्तान से ड्रग्स की बड़ी खेप आ रही है। ड्रग्स हमारे युवा कलाकारों को खत्म कर रहा है। दुनिया में बॉलीवुड की छवि खराब कर रहा है। मैंने सदन में ये मुद्दा उठाया था, जिस पर जया बच्चन ने ध्यान नहीं दिया।

जिस थाली में खाया, उसी में छेद के बयान पर रवि किशन ने कहा कि मैंने करीब 650 फिल्में कीं, लेकिन किसी ने सुना या देखा कि मुझे किसी ने ब्रेक दिया। मैंने बंद हुए भोजपुरी इंडस्ट्री को शुरू किया, जिसके बाद देश की जनता ने मुझे स्टार बनाया। जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा, जब बिग बॉस में बोला तो लोगों ने स्टार बनाया। साउथ में लोगों ने मुझे पंसद किया, लेकिन मुझे किसी ने ब्रेक नहीं दिया और न ही खड़ा किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *