सुधा टेकड़ीवाल के नेतृत्व में सड़कों से घाट तक हो रहा कायाकल्प - Sahet Mahet

सुधा टेकड़ीवाल के नेतृत्व में सड़कों से घाट तक हो रहा कायाकल्प


आनन्द गुप्ता/के.के. सक्सेना बहराइच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री एके शर्मा के संकल्प को मूर्त रूप देने में नगर पालिका परिषद बहराइच ने कमर कस ली है। अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल के प्रयासों से शहर में करोड़ों की लागत से विकास की बयार बह रही है।

बहराइच में विकास की गंगा बहाने को आगे आई पालिका

🚧 गलियों से चौराहों तक नई सड़कों का जाल

नगर पालिका को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्राप्त होते ही 5.85 करोड़ की लागत से 74 नई सड़कों का निर्माण स्वीकृत हुआ है। ‘काया-कल्प योजना’ से विद्यालय, यात्री शेड और महाराणा प्रताप चौक से रेलवे स्टेशन तक लाइटिंग कार्य पर 1.11 करोड़ खर्च होगा।

🏗️ 200 से अधिक कार्य पूरे, टेंडरों की झड़ी

इस वर्ष अब तक 200 से ज्यादा निर्माण व मरम्मत कार्य पूरे हो चुके हैं।

स्वर्ग धाम सौंदर्यीकरण : 44.62 लाख

तिकोनी बाग–स्वर्ग धाम मार्ग : 90 लाख

डीएम चौराहा–गुरुद्वारा रोड : 80 लाख

पीपल चौराहा–गुदड़ी रोड : 24.31 लाख

छोटी बाजार–पानी टंकी मार्ग : 40 लाख

💧 जलभराव से निजात को नालों का निर्माण

बरसात की समस्या दूर करने के लिए नालों का निर्माण तेज़ी से जारी है।

सरस्वती नगर : 2 करोड़

गल्ला मंडी से आउटर रोड : 1 करोड़

इसके अलावा चांदमारी, रविदास, रायपुर राजा व किला क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर नाले बनाए जा रहे हैं।

🛕 मंदिर-घाट और पर्यटन स्थलों पर भी खास ध्यान

बेरिया मंदिर तालाब : 50 लाख

गुल्लाबीर मंदिर में वंदन योजना : 60 लाख

मरी माता मंदिर घाट : 1.68 करोड़

नगर का पहला वेडिंग जोन : 35 लाख

इंदिरा स्टेडियम व अन्य स्थलों पर शौचालय निर्माण भी पूर्ण।

🎥 सुरक्षा और स्मार्ट सिटी की ओर

17 लाख की लागत से लगे कैमरे

जल्द ही 40 लाख की लागत से पूरा नगर सीसीटीवी निगरानी में

त्यौहारों पर जुलूस मार्गों पर अस्थायी कैमरे

नगर पालिका स्मार्ट सिटी योजना में चयनित हो चुकी है। घंटाघर पार्क, स्टीलगंज पार्क सहित प्रमुख स्थलों का कायाकल्प किया जाएगा।

🗣️ सुधा टेकड़ीवाल का संकल्प

पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल ने कहा “आप सभी के सहयोग से बहराइच बहुत जल्द विकसित और आधुनिक नगर के रूप में पहचान बनाएगा।” इस अवसर पर सभासद सीताराम गुप्ता, सनी, साधना जैन, पुष्प नाथ तिवारी, सुरेश गुप्ता, हर्षित श्रीवास्तव, अजमत अली भूरी, सज्जन, विनोद श्रीवास्तव, अवधेश, वैभव जैन, पुनीत गुप्ता सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *