आग लगी की घटना मे दुकान में रखे लाखों की संपत्ति राख - Sahet Mahet

आग लगी की घटना मे दुकान में रखे लाखों की संपत्ति राख


पटना: प॰ चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के मझौवा पंचायत के सर्किल मझौवा गांव में मंगलवार की देर शाम अचानक लगी आग से एक किराना दुकान मे रखे लगभग 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गई।

आग लगी की घटना की पुष्टि चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने की है। उन्होंने बताया कि अचानक लगी आग से उक्त गांव के राजवंशी साह के किराना दुकान जल कर राख हो गया। आग लगी में लगभग लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई।

पंचायत के मुखिया श्री किशुन बैठा ने बताया कि दुकानदार राजवंशी साह अपनी किराना दुकान बंद कर घर चले गये थे, तभी दुकान में आग लग गयी। उन्होंने बताया कि आग लगी की घटना कैसे हुई स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों के सहयोग व तत्परता से आग पर काबू पाया गया। अन्यथा कईयों दुकान एवं घर आग लगी की चपेट में आकर नष्ट हो जाते।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *