उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी ने पहले चरण के 42 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी


बिहार। शिवम सिंह राणा । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है। सभी पार्टियों के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी ने भी पहले चरण के 42 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। महागठबंधन से अलग होने के बाद कुशवाहा ने बिहार चुनाव के लिए मायावती की पार्टी बसपा के साथ गठबंधन किया है।

पार्टी की ओर से जारी की गयी लिस्ट इस प्रकार है-

मोहनिया (सुरक्षित) से सुमन देवी, सासाराम से चंद्रशेखर सिंह, दिनारा से राजेश सिंह, नोखा से अखिलेश्वर सिंह, काराकट से मालती सिंह, अरवल से सुभाष चंद्र यादव, कुर्था से पप्पू कुमार यादव, घोषी से राम भवन सिंह, गोह से डॉ रणविजय कुमार, ओबरा से अजय कुमार, नवीनगर से धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, इमामगंज (सुरक्षित) से जितेंद्र पासवान, बोध गया (सुरक्षित) से अजय पासवान, गया टाउन से रणधीर कुमार चौधरी, अतरी से अजय कुमार सिन्हा, वजीरगंज से श्रीधर प्रसाद, रजौली (सुरक्षित) से मिथिलेश राजवंशी, नवादा से धीरेंद्र कुमार, वारसलीगंज से राजेंद्र प्रसाद, सिकंदरा (सुरक्षित) से नन्दलाल रविदास और जमुई से अजय प्रताप रालोसपा की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

रालोसपा ने सुल्तानगंज से हिमांशु प्रासद, धारैया (सुरक्षित) से शिव शंकर, बांका से कौशल कुमार सिंह, बेलहर से शैलेंद्र कुमार सिंह, तारापुर से जितेंद्र कुमार, मुंगेर से सुबोध शर्मा, सूर्यगढ़ा से गणेश कुमार, शेखपुरा से संकेत कुमार, बरबीघा से मृतुंजय कुमार, मोकामा से धीरज रौशन, बाढ़ से राकेश सिंह, पालीगंज से मधु मंजरी, संदेश से शिव शंकर प्रसाद, बड़हरा से सियामति राय, आरा से प्रवीण कुमार सिंह, अगिआंव (सुरक्षित) से मनुराम राठौर, तरारी से संतोष कुमार सिंह, शाहपुर से वेद प्रकाश, बक्सर से निर्मल कुमार सिंह और डुमरांव से अरविंद प्रताप शाही को अपना उम्मीदवार बनाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *