मलिहाबाद, लखनऊ। मलिहाबाद इलाके में दो युवकों ने क्षेत्र के एक गाँव की छात्रा को उस समय अगवा करने का प्रयास किया जब वह घर से निकलकर कोचिंग पढ़ने जा रही थी।
आरोप है कि छात्रा को बाइक सवार दोनो शोहदों ने रास्ते मे रोक लिया और उसको अगवा करने का प्रयास करते हुए
उसके साथ छेड़छाड़ की जब उसने विरोध किया तो आरोपी उसे धमकाने लगे छात्रा ने शोर मचाया तब वह भागे।
घर पहुंची घबराई छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई तब जाकर परिजनों ने मलिहाबाद थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने शाहरुख पुत्र हासिम तथा हारून पुत्र नूरुल निवासी शहिला मऊ थाना मलिहाबाद को शहिला मऊ मोड़ से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने बताया कि परिजनों ने बीते शनिवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी
कि उनकी बेटी कोचिंग के लिए घर से निकली थी तभी आरोपियों ने रास्ते में जबरन रोककर उसे अगवा करने का प्रयास किया तथा शादी करने का दबाव बनाते हुए छेड़छाड़ की।
पुलिस ने मामले की जाँच कर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओ में मामला दर्ज किया था जिसपर दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।