महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केन्द्र में मधुमक्खी पालन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण


गोरखपुर। रामचन्द्र: गोरखपुर जनपद में महायोगी गोरखनाथ क़ृषि विज्ञान केन्द्र में मधुमक्खी पालन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें प्रवासी मजदूरो के लिये व्यवसायिक मधुमक्खी पालन हेतु , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर पी सिंह के निर्देशन में किया गया है । ताकि कोरोना वैश्विक माहमारी के दौरान प्रवासी मजदूर खेती के उपज के साथ साथ मधुमक्खी पालन करके अपनी आमदनी में बृद्धि करते हुए अपने घर पर ही रोजगार कर सकें ।

बता दें की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ संजय सिंह ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को केन्द्र एवँ राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। जिससे प्रवासी मजदूर लाभ प्राप्त कर सके। वही गोरखपुर जंप के जिला कृषि अधिकारी डॉ अरविन्द चौधरी ने बताया कि किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण किसी भी सहज जन सेवा केंद्र पर जल्द करा लें। वही सरकार के द्वारा प्रदान किये जा रहे योजनाओं की भी जानकारी दी।

महायोगी गोरखनाथ कृषि विभाग केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राहुल सिंह , केंद्राध्यक्ष डॉ आर पी सिंह, डॉ अजीत सिंह आदि लोग किसानों एवं प्रवासी मजदूरों को कृषि संबंधित जानकारी प्रदान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *